तंवर बने जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष

  • माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया राजस्थान चैप्टर, जोधपुर के लिए 2025-27 कार्यकारिणी घोषित
  • 18वीं वार्षिक आम सभा हुई आयोजित

जोधपुर(डीडीन्यूज),तंवर बने जोधपुर चैप्टर के अध्यक्ष। माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया राजस्थान चैप्टर,जोधपुर की 18 वीं वार्षिक आम सभा में आगामी कार्यकाल 2025-27 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।।

बैठक में पूर्व निदेशक,डीएमजी इंजीनियर दीपक तंवर को चैप्टर का अध्यक्ष चुना गया। प्रो.राम प्रसाद चौधरी और बीएस ढाका को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इंजीनियर राकेश पुरोहित को सचिव तथा भगवान सिंह भाटी को संयुक्त सचिव और एमसी तातेड़ को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया।

राष्ट्रीय परिषद के पदेन सदस्य के रूप में प्रो.सुशील भंडारी,एके जायसवाल और मनीष वर्मा का निर्विरोध निर्वाचन किया गया।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भीम सिंह राठौड़,राजीव चौधरी,अरविंद कुमार जैन,डॉ.शैलेश यादव,किशोर व्यास,राजेंद्र बोरा और चंदन कुमार को निर्विरोध चुना गया।

बैठक में एसोसिएशन की वार्षिक गतिविधियों पर विचार-विमर्श हुआ और वर्ष 2024-25 के लेखा-जोखा एवं बैलेंस शीट को प्रस्तुत कर अनुमोदित किया गया। साथ ही 17वीं वार्षिक आम सभा की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया तथा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डॉ संगीता सोलंकी बिहार रवाना

इस अवसर पर आईबीएम के मुख्य कंट्रोलर इंजीनियर अभय अग्रवाल ने खनिज नीलामी प्रक्रिया एमएमडी आर अधिनियम के अंतर्गत:’अवसर और अवरोध’ विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।डीएमजी राजस्थान के खनिज अभियंता मनीष वर्मा ने ‘खनन में विस्फ़ोटक मोर्टार: सतत विकल्प या खतरनाक व्यवहार?’ विषय पर तकनीकी व्याख्यान दिया। इस दौरान जुलाई 2025 में AI पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन की आयोजन समिति के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। बैठक में अतिरिक्त निदेशक ख़ान जोधपुर वाईएस सहवाल एवं आईबीएम पुखराज नेनीवाल भी उपस्थित थे।

नए स्थानीय केंद्र बीकानेर का गठन
बैठक में राजस्थान चैप्टर जोधपुर के अंतर्गत नया स्थानीय केंद्र बीकानेर का गठन किया गया। नवीन केन्द्र के अध्यक्ष महेश प्रकाश पुरोहित,सचिव राकेश आचार्य,केन्द्र के सदस्य के रूप में डॉ.देवेश खंडेलवाल और प्रो. संजीत कुमार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

Related posts:

जोधपुर रेल मंडल ने त्योहार पर 28.50 लाख यात्रियों को पहुंचाया उनके घर

October 25, 2025

सेन इंटर रेलवे बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के रैफरी मनोनीत

October 25, 2025

रेलपथ नवीनीकरण के कारण ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

October 25, 2025

जयपुर के रास्ते जोधपुर से बांद्रा के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रविवार को

October 25, 2025

पटना और बांद्रा टर्मिनस स्टेशनों के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें आज चलेगी

October 25, 2025

चोरों ने दो घरों में एक से आभूषण नगदी व दूसरे से कैमरे चुराए

October 24, 2025

शिवम नाट्यलय का 60वाँ एवं 61वाँ अरंग्रेत्रम 26 को

October 24, 2025

गांव से काम के सिलसिले में जोधपुर आई महिला से सामूहिक दुष्कर्म

October 24, 2025

महामंदिर दाधिच नगर में लगाई सैंध,जालोर से पकड़ा गया

October 24, 2025