राजपूत समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),राजपूत समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान। मारवाड़ राजपूत सभा द्वारा समाज की मेधावी प्रतिभाओं के उत्साहवर्धन के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. मंच पर बिहार के विधायक चेतन आनंद,पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह और विधायक हमीरसिंह भायल सहित कई सामाजिक व राजनीतिक दिग्गज मौजूद थे।
समारोह में उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक स्तर पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही खेल,कला और अन्य क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को भी पुरस्कृत किया गया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण और बालिका शिक्षा को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि समाज में बदलाव आ रहा है,लेकिन अभी भी बेटियों को बेटों के बराबर अवसर देने की दिशा में और अधिक काम करने की आवश्यकता है।
महिलाओं की भागीदारी सफलता की गारंटी-उप मुख्यमंत्री
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि समाज में टैलेंट की कोई कमी नहीं है,ज़रूरत है तो बस उन्हें सही दिशा दिखाने की। शेखावत ने प्रस्ताव रखा कि जोधपुर में समाज के मेधावी छात्रों के लिए एक करियर कोचिंग सेंटर स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने भामाशाहों से अपील की कि वे एकजुट होकर युवाओं के भविष्य के लिए इस तरह की ठोस पहल करें।
