take-the-ideals-and-principles-of-mahatma-gandhi-to-the-people-sharma

महात्मा गांधी के आदर्शों व सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएं-शर्मा

जिला स्तरीय अहिंसा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित

जोधपुर,शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में जोधपुर जिला स्तरीय शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की उपखंड स्तरीय गठित समिति की बैठक हुई। बैठक में निदेशक मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों एवं सिद्धांतों को आमजन तक पहुंचाने के लिए शीघ्र ही प्रत्येक नगर निकाय एवं ग्राम पंचायत से दो-दो सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सदस्यों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कही।

इस दौरान कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ के ब्लॉक स्तरीय सदस्यों द्वारा जो भी परिवाद जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए जाएंगे,उन पर तत्परता से परिवादों को दर्ज कर आहत को राहत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से चिरंजवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी जनकल्याणकारी योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभान्वित करने की अपील की।

उपखण्ड अधिकारी एवं कार्यक्रम नोडल प्रभारी अपूर्वा परवाल ने कहा गांधी दर्शन एवं उनके आदर्शों, सिद्धांतों की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान करने के लिए शांति अहिंसा प्रकोष्ठ के सदस्यों को आमंत्रित करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देशित किया जाएगा। बैठक में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक शिवकरण सैनी ने कहा कि प्रकोष्ठ के सदस्यों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन एवं पात्र व्यक्ति के बीच की कड़ी के रूप में कार्य करने की आवश्यकता है।

बैठक में जिले के संयोजक डॉ अजय त्रिवेदी,ब्लॉक संयोजक व सह संयोजक ज्ञानचंद जैन,इकबाल मौलानी,ओंकार सिंह राठौड़,अक्षय गहलोत,अशोक भाटी,मोहम्मद जीशान,हेमसिंह सोलंकी,ओमप्रकाश मेघवाल,निर्मला पुरोहित,दिव्या गहलोत,रावलचंद माली,भरत भाटी, माधुसिंह, सुमेर सिंह भाटी उपस्थित थे। इस अवसर पर शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को गांधी साहित्य भी भेंट किया गया। शिवकरण सैनी द्वारा जिला कलेक्टर एवं निदेशक को महात्मा गांधी का चित्र भेंट किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews