Gajendra Singh Shekhawat

रक्षाबंधन पर लें स्वदेशी अपनाने का संकल्प-शेखावत

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री को बहनों ने बांधा रक्षा सूत्र

जोधपुर(डीडीन्यूज),रक्षाबंधन पर लें स्वदेशी अपनाने का संकल्प- शेखावत। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि रक्षाबंधन पर हम स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेकर राष्ट्र की सेवा का दायित्व पूरा कर सकते हैं। वे शनिवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

यह भी पढ़िए – आफरी में भारतीय वन सेवा अधिकारियों की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत विविधताओं से भरी संस्कृति का देश है। भारत में वर्ष पर्यंत जिस तरह के व्रत,उत्सव और त्योहार मनाया जाते हैं,उस पूरी श्रृंखला में सबसे महत्व पूर्ण त्योहार रक्षाबंधन का श्रावणी पूर्णिमा का दिन है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जिस तरह से देश में एक राष्ट्रभक्ति का ज्वार व्यापित हुआ है, इस बार रक्षाबंधन का त्योहार अधिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।

देश की अर्थव्यवस्था को गिराने के षड्यंत्र से जुड़े सवाल पर शेखावत ने कहा कि हम आज एक संकल्प और लें,वह है स्वदेशी को अपनाने का। स्वदेशी अपनाने का संकल्प देश को आत्मनिर्भरता की ओर लेकर जाता है। आत्मनिर्भरता स्वाभिमान देती है। देश के स्वाभिमान के लिए,देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए,हम सब लोग स्वदेशी को अपना कर राष्ट्र की सेवा का दायित्व पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के त्योहार हमारे देश की रीड की हड्डी हैं। हर त्योहार के साथ नया उछाल अर्थ व्यवस्था में देखने को मिलता है।

उत्तराखंड में आपदा पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सब क्लाइमेट चेंज के दुष्प्रभाव हैं। पर्यावरण के प्रतिकूलता का भयानक मंजर हम दुनिया भर में देख रहे हैं। कहीं न कहीं विश्व भर के लोग जिम्मेदार हैं। इसका समाधान अगर दुनिया को कहीं मिल सकता है तो वह भारत के ज्ञान और वाङ्मय में मिलता है। मैं जोधपुर का प्रतिनिधि हूं। यहां वृक्ष को बचाने के लिए 363 माता-बहनों ने माता अमृता देवी के नेतृत्व में अपनी शहादत दी थी। यह प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के संदेश देने वाली धरती है। आज के दिन हम संकल्प लें कि प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करेंगे,ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक बेहतर और एक सुखद भविष्य दे सकें।

परिवार संग मनाया रक्षाबंधन का उत्सव
केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार को परिवार के साथ रक्षाबंधन का उत्सव मनाया। उन्होंने बहनों से राखी बँधवाई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहनें भी रक्षासूत्र के साथ स्नेहाशीष देने केन्द्रीय मंत्री शेखावत के निवास पहुंचीं। भाजपा एवं विविध समाजसेवी संगठनों की बहनों ने शेखावत को रक्षा सूत्र बांधा।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए