स्वामी विवेकानन्द जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया

भारत विकास परिषद्, जोधपुर महानगर

जोधपुर,भारत विकास परिषद जोधपुर महानगर की समस्त शाखाओं द्वारा आज स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूज्य स्वामीजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में नशामुक्त भारत का संकल्प लिया गया।सम्वित सर्किल स्थित स्वामी विवेकानन्द प्रतिमा स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानन्द के बताए गए मार्ग पर चलकर भारत के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द भारत विकास परिषद के प्रेरणा पुंज है तथा उनके सन्देश आज के समय में और अधिक प्रासंगिक है। नशामुक्ति अभियान प्रभारी गोपाराम चौधरी ने सभी को नशामुक्त भारत अभियान का संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज हमारी युवा पीढ़ी नशे के दल दल में फंस रही है, जो एक राष्ट्रव्यापी सामाजिक समस्या है।

ये भी पढ़ें- सिलिकोसिस जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

प्रान्तीय उपाध्यक्ष सेवा रामाकिशन भूतड़ा ने बताया कि आगामी दिनों में जोधपुर मारवाड़ शाखा द्वारा आंगणवा में तथा रातानाडा शाखा द्वारा एसएलबीएस कालेज में चिकित्सा शिविर आयोजित किए जायेंगे। जोधपुर जिला एवं महानगर समन्वयक लोकेश मित्तल ने सभी को संगठित हो कर भारत को पुनः विश्वगुरु बनाने के कार्य में जुटना है।

इस अवसर पर प्रान्तीय विधिक सहायता प्रभारी एडवोकेट पंकज मेहता,गुरुवन्दन छात्र अभिनंदन सहप्रभारी सुन्दर लाल लखवानी, समग्र ग्राम विकास एवं एक शाखा एक गांव प्रभारी डा.राम किशन विश्नोई,जोधपुर मुख्य शाखा अध्यक्ष अर्चना बिड़ला,रातानाडा शाखा अध्यक्ष शंकर लाल परमार,उपाध्यक्ष डा. प्रवीण भार्गव, सचिव आलोक चण्डक,कोषाध्यक्ष डा.एसके हरित, मधुसूदन व्यास, आरएस दुग्गल, जोधपुर मारवाड़ शाखा के कैलाश चन्द्र माथुर,कैलाश चन्द्र राजपुरोहित, जितेन्द्र प्रकाश माथुर,ओमप्रकाश खण्डेलवाल,सुरेन्द्र कुमार वैष्णव पावटा शाखा सचिव सम्पत सिंह टाक, कोषाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, श्याम मनोहर तोषनीवाल, परसराम चौधरी,सुरेन्द्र सिंह राठौड़,नारायण लाल कुमावत,सरस्वती नगर शाखा सचिव डा.अनिल गुप्ता सहित महानगर की समस्त शाखाओं के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

घर और सार्वजनिक स्थल पर मादक पदार्थ का सेवन करते दस लोग गिरफ्तार

January 24, 2026

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा मतदाता जागरूकता पदयात्रा व साइकिल रैली का आयोजन

January 24, 2026

रोजगार मेले के जरिए लाखों युवाओं को मिल चुके नियुक्ति पत्र- प्रधानमंत्री

January 24, 2026

बसंत पंचमी महापर्व पर एक करोड़ से अधिक ने लगाई संगम पर डुबकी

January 24, 2026

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में दिलाई शपथ

January 24, 2026

एनसीसी अधिकारी नरेंद्र राणा का सैकंड ऑफिसर पद पर प्रमोशन

January 24, 2026

बीएसएफ के सेवानिवृत अधिकारी से केपिटल मार्केट में निवेश के नाम पर 13 लाख ऐंठे

January 24, 2026

मौसम की मेहर से मारवाड़ में मावठ

January 24, 2026

भारी मात्रा में नामी कंपनीज के नाम से नकली घी के टीन मिले

January 24, 2026