एसयूवी को हाइड्रो ने लिया चपेट में महिला की मौत

  • उदयपुर शादी में जा रहा था परिवा
  • परिवार के तीन सदस्य घायल
  • अस्पताल में भर्ती

जोधपुर,एसयूवी को हाइड्रो ने लिया चपेट में महिला की मौत। शहर के निकट 12 मील केरू के पास मेें गलत दिशा एवं तेज गति से आ रही एक हाइड्रो क्रेन के चालक ने एसयूवी को चपेट में ले लिया। एसयूवी में सवार परिवार की एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति सहित दो अन्य घायल हो गए।

 इसे भी पढ़ें-बाइक सवार युवक को टैंकर ने लिया चपेट में,मौत

यह लोग कार में सवार होकर उदयपुर जा रहे थे,तब यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। इस बारे में मृतका के पुत्र की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी गई है।

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि मूलत: चूरू जिले के सरदार शहर गोकुल कुंज टाटिया कुआं के पास हाल रायगढ़ महाराष्ट्र का एक परिवार अपनी एसयूूवी लेकर शादी समारोह में उदयपुर जा रहा था। यह लोग जब 12 मील केरू के पास में पहुुंचे तब गलत दिशा से तेज गति से आई एक हाइड्रो क्रेन के चालक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में 60 साल की सुशीला देवी पत्नी लक्ष्मी नारायण शर्मा की मौत हो गई। जबकि खुद लक्ष्मी नारायण शर्मा,पुत्र यश एवं पौत्र हरीओम घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद हाइड्रो का चालक मौके से भाग गया। घटना को लेकर लक्ष्मी नारायण शर्मा के पुत्र मनोज शर्मा ने रिपोर्ट दी है। राजीव गांधी नगर पुलिस ने शव को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुुपुर्द कर दिया।