सुथार समाज का धरना समाप्त
- केेंद्रीय मंत्री के कारकेड गाड़ी से टकरा कर हुआ था घायल
- 11 दिन बाद हुई थी मौत
- मुआवजा और संविदा नौकरी पर बनी सहमति
- आज तीसरे दिन उठाया शव
जोधपुर,सुथार समाज का धरना समाप्त हो गया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के काफिले में चल रही गाड़ी से टकराने वाले युवक की शनिवार को 11 दिन बाद मौत हो गई थी। उसकी मौत को लेकर सुथार समाज में रोष व्याप्त हो गया और समाज के लोग तीन दिन से एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी के सामने धरने पर बैठे थे। कई मांगों को रखा गया। आखिर मांगों की सहमति का गतिरोध रविवार की देर रात टूटा और सोमवार को धरना समाप्ति की बात हुई। सुबह फिर चर्चा होने के बाद दोपहर में धरना समाप्ति की घोषणा प्रतिनिधि मंडल की तरफ से कर दी गई। अब मृतक के आश्रितों को गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से 25 लाख, पांच लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष से,एक लाख पुखराज पाराशर एवं एक लाख इक्कीस हजार भामाशाह की तरफ से दिए जाएंगे। जगदीश की पत्नी को संविदा पर नौकरी के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। सोमवार दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करवा उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- एमडीएमएच में गर्दन की रीढ़ की हड्डी का एमआईएस तकनीक से किया जटिल ऑपरेशन
घटना मटकी चौराहे के पास 27 जून को हुई थी। घटना में जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे आईसीयू में भेजा और उसी रात उसका ऑपरेशन भी कराया। महामंदिर थाना पुलिस ने पहले तो गाड़ी चालक की तरफ से केस दर्ज कर लिया,तीन दिन बाद पुलिस ने पीडि़त के पिता की तरफ से गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था। युवक की मौत के बाद सुथार समाज के पदाधिकारी व लोग एमडीएम मोर्चरी के सामने इकठ्टे हो गए औऱ धरना दे दिया था। पिता और समाज के लोगों ने सरकार से एक करोड़ रुपए मुआवजा,युवक की पत्नी को नौकरी की मांग की थी।
ये भी पढ़ें- डीआरएम ने स्टेशन मास्टर व पॉइंट्स मैन को किया सम्मानित
पिता अमानाराम के अनुसार वे मूलत: मतोड़ा के रहने वाले हैं। 27 जून की दोपहर करीब 3 बजे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का काफिला गुजर रहा था,तभी बाइक सवार उनका पुत्र 28 वर्षीय जगदीश सुथार निवासी महामंदिर बड़ला निकला था। काफिला निकल चुका था इसके बाद वह सबसे पीछे आ रही एक गाड़ी से टकरा गया और गंभीर रुप से घायल हो गया था। उसकी गत शनिवार को मौत हो गई थी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews