संदिग्ध बाइक सवार के पास मिली 40 ग्राम एमडी ड्रग
जोधपुर,शहर की बोरानाडा पुलिस ने न्यू बकरामंडी रोड गांगाणा में एक संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा। उसकी तलाशी में 40 ग्राम एमडी ड्रग मिलने पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान आयुर्वेद विश्विद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह शुक्रवार को
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की तरफ से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तब गांगाणा रोड बकरामंडी के पास में एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकवा कर तलाशी ली। इस पर उसके पास से 40 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया गया। इस पर आरोपी खुलाडा झंवर निवासी जितेंद्र पुत्र रामपाल विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम में एसआई लिछाराम,एएसआई लक्ष्मण सिंह,कांस्टेबल रमेश, राजूलाल, रामनिवास,गेपरराम आदि शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews