नए साल के जश्न में दिनभर डूबी रही सूर्यनगरी
जोधपुर,शहर में रविवार को नए साल के जश्न में डूबी रही सूर्यनगरी। लोगों ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों को नए साल की शुभकामनाएं एवं बधाइयों के संदेश भेजने के साथ मेलमुलाकात की। दिनभर शहर में आज उत्साह सा माहौल बना रहा। कई वाहन चालकों ने अपने वाहनों को फूल मालाओं से सजावट की तो कई स्थानों पर गोठ का आयोजन भी चला।
शहर में नया साल 2023 का आगाज सूर्यनगरी के लोगों ने सर्द रात में गर्मजोशी से किया। जमकर शहर में आतिशबाजी हुई। नया साल लगने के साथ ही आसमां आतिशी से गूंजने लगा था। शहर की सडक़ों पर पुलिस के आलाधिकारियों सहित तकरीबन 15 सौ पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला रखा। शहर के होटलों रेस्तराओं पर पुलिस की सजग निगाहें रही।
ये भी पढ़ें- सीईटी पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी,7 जनवरी से होगी परीक्षा
चप्पे चप्पे पर नाकाबंदी के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों की निगरानी रखी गई। शहर की ज्यादातर होटल्स, रेस्तां आदि भरने के बाद रात में नए साल का जमकर जश्र मनाया गया। घरों मेें भी लोगों ने नये साल का जश्न मनाया। रविवार को भी दिनभर नए साल की खुशी में लोगों ने शुभकामनाओं के संदेशों का आदान प्रदान किया।
रातानाडा गणेश मंदिर में दर्शन कर दिन की शुरूआत
नए साल की शुरुआत के साथ ही शहर में भगवान गणेश के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मान्यता है कि भगवान गणेश के दर्शन कर नए कार्यों का श्रीगणेश किया जाता है। इसी के चलते नए साल पर लोगों ने मंदिर में भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। जोधपुर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में आज दिनभर विशेष आयोजन चलते रहे।
ये भी पढ़ें- जिला कलेक्टर ने जिलेवासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं
यहां पर मंदिर परिसर में आकर्षक रोशनी सजावट और भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। यहां पर भजन-कीर्तन भी हुए। शाम को सुंदरकांड का पाठ भी रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लिया। महिलाओं और युवाओं ने मंदिर पुजारी से रक्षा सूत्र भी बंधवाया।
टैक्सी सजाकर किया नववर्ष का स्वागत
जोधपुर के रेलवे स्टेशन के टैक्सी चालक आदिल खान अपनी टैक्सी को रंग बिरंगे व गुब्बारों से सजाकर ने साल का स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी रियाज खान महाराज बैण्ड ने आदिल खान बधाई देते हुए इस का स्वागत किया। आदिल ने आज मरीजों के लिए टैक्सी सेवा निःशुल्क दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews