Doordrishti News Logo

मानसिक विमंदित गृहों का किया औचक निरीक्षण

जोधपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर की सचिव रैना शर्मा ने राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रकरण रिट पिटीशन (पीआईएल) सं. 5536/16 में 31 मई 2016 को पारित आदेश की पालना में राजस्थान में स्थित राज्य सरकार द्वारा संचालित अथवा पंजीकृत विमंदित मानसिक गृहों का निरीक्षण किया। उन्होने मदर टेरेसा मानसिक विमंदित गृह (बालिका) ज्योति नगर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड तथा सिद्धार्थ बाल निकेतन मानसिक विमंदित गृह कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उन्होने मदर टेरेसा मानसिक विमंदित गृह (बालिका) तथा सिद्धार्थ बाल निकेतन मानसिक विमंदित गृह में निवासरत विमंदितों निवास स्थान, विमंदित ग्रह परिसर कि साफ-सफाई, विमंदितों के सोने की व्यवस्था, केयर टेकर उपलब्धता एवं रसोई घर का निरीक्षण किया। उन्होने विमंदितों को दिए जाने वाली खाद्य सामग्री की जाँच कर वहां के प्रबन्धक को आवश्यक निर्देश दिए। विमंदितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा विमंदितों चिकित्सा जांच नियमित करवाने के साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाईडलाइन की पालना करने के निर्देश भी दिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews