1 जून से शुरू होगा ग्रीष्मकालीन खेलकूद कैंप
उत्तर पश्चिम रेलवे ग्रीष्मकालीन खेलकूद कैंप का आयोजन
जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर रेल मंडल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेल आश्रित बच्चों के लिए निःशुल्क खेलकूद का ग्रीष्मकालीन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कैंप 1 से 20 जून तक पुराने रेलवे स्टेडियम में करवाया जाएगा,जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन,फुटबॉल,वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल,जुडो,बॉक्सिंग,स्विमिंग, टेबल टेनिस,लॉन टेनिस इत्यादि खेलों में रेलवे के अनुभवी कोच एवं खिलाडियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर-चांदना
उन्होंने बताया कि मंडल पर खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कैंप शुरू किया गया है। इस 20 दिवसीय कैंप में बच्चों से सम्बंधित खेल में अनुभवी कोच द्वारा बारीकियों से गुर सिखाएं जाएंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews