Doordrishti News Logo

खाटूश्याम जी आवागमन के लिए जून में चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

जोधपुर,खाटूश्याम जी आवागमन के लिए जून में चलेगी समर स्पेशल ट्रेन।गर्मी की छुट्टियों में रेलवे द्वारा खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा हेतु जून में रींगस-रेवाड़ी- रींगस समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार खाटू श्याम जी आवागमन हेतु ट्रेन 09637, रेवाड़ी-रींगस समर स्पेशल रेवाड़ी से 1,2,8,9,15 से 18,22,23,29 व 30 जून को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें – प्रभारी सचिव ने किया लूणी क्षेत्र का निरीक्षण

उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 09638,रींगस-रेवाड़ी समर स्पेशल 1,2,8,9,15 से 18,22,23,29 व 30 जून (12 ट्रिप ) रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर सायं 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंच जाएगी।

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
यह ट्रेन आवागमन मार्ग में कुंड, काठूवास,अटेली,नारनौल,अमरपुर जोरासी,निजामपुर,डाबला, मावंडा, नीमकाथाना, कांवट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: