जन्मजात विकृत जबड़े का सफल आपरेशन कर दिलाई निजात
एमडीएमएच दंत विभाग की उपलब्धि
जोधपुर(डीडीन्यूज),जन्मजात विकृत जबड़े का सफल आपरेशन कर दिलाई निजात।फलोदी निवासी 17 वर्षीय वसुंधरा जन्म से शरीर के दाँचे (जबड़े)की विकृतियों से ग्रस्त थी एवं अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी। जन्म से इसका मुंह नहीं खुल रहा था। इसी वजह से वह बचपन से स्पष्ट बोलने एवं सामान्य भोजन करने में असमर्थ थी।
इसे भी पढ़ें – डॉ रंगनाथन जयंती मनाई
8 जुलाई को एमडीएम अस्पताल के दंत रोग विभाग में आई और डॉ विकास देव विभागाध्यक्ष के निर्देश से डॉ चन्द्रशेखर चट्टोपाध्याय,डॉ चारू चौहम,डॉ आयुष गर्ग,डॉ सुगंधा जैन,डॉ ममता पटेल,डॉ प्रीति एरिन एवं निश्चेतना विभाग की डॉ गीता सिंगारिया ने 30 जुलाई को जटिल ऑपरेशन को सफलता से पूर्ण किया।
आज वसुन्धरा एवं उसका परिवार बहुत खुश है। संपूर्ण ऑपरेशन राजस्थान सरकार के MAA योजना के तहत निः शुल्क किया गया। ऑपरेशन के उपरान्त 1 अगस्त को पहली बार सामान्य भोजन किया,जो इसके परिवार के लिये समारोह जैसा था।
इस सफलता पर डॉ बीएस जोधा प्रधानाचार्य एवं डॉ विकास राजपुरोहित,अधीक्षक मथुरा दास माथुर अस्पताल ने संम्पूर्ण दंत रोग विभाग को बधाई दी।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए