Doordrishti News Logo

मुंह की चमड़ी से पेशाब नली बनाकर, किया जन्मजात जननांग विकृति का सफल ऑपरेशन

शहर के एमडीएम अस्पताल में हुआ नवाचार

जोधपुर,मुंह की चमड़ी से पेशाब नली बनाकर,किया जन्मजात जननांग विकृति का सफल ऑपरेशन। संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल मथुरादास माथुर अस्पताल के पीडियाट्रिक यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां एक जोधपुर निवासी 15 वर्षीय किशोर जन्मजात जननांग की विकृति हाइपोस्पीडियास से ग्रसित था। इस बिमारी में पुरुष के लिंग में पेशाब के छेद की स्थिति जन्मजात सामान्य न रहकर नीचे की तरफ होती है,जिससे पेशाब में आंशिक या पूर्ण रुकावट के साथ-साथ कई समस्याएं जैसे जननांग में टेडापन,जनन क्षमता में कमी व दीर्घकालिक गुर्दे सम्बधित बिमारिया व गुर्दे खराब होने का डर रहता है। मरीज मथुरा दास माथुर अस्पताल में आने से पूर्व अन्यत्र चिकित्सालयों में दो बार इसका ऑपरेशन करवा चुका था,जो असफल रहे। जिससे मरीज की स्थिति में सुधार होने के बजाय और गंभीर हो गई। पेशाब नली में पेन यूरेथरल स्टिक्चर (सम्पूर्ण पेशाबनली में रुकावट) हो गई । जिससे पेशाब आना पूर्णरूप से बन्द हो गया तथा रुकावट की वजह से मरीज को पेशाबनली का इंफेक्शन हो गया।

यह भी पढ़ें – बच्चों के साथ बड़ों को भी लुभा रहा है रेलवे के शंटिंग इंजन का मॉडल

जब मरीज को एमडीएम हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक यूरोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.आरके सारण को दिखाया गया तो पहले उन्होंने सीधे पेशाब की थैली में नली डालकर पेशाब के रास्ते को बायपास किया। तथा एंटीबायोटिक व दवाईयों के माध्यम से इंफेक्शन ठीक किया तथा आरजीयू व एमसीयू जांच के माध्यम से पेशाब नली की रुकावट,क्षतिग्रस्त भाग की लंबाई का पता लगाया। मरीज के पूर्व में दो असफल ऑपरेशन होने की वजह से पेशाबनली का काफी हिस्सा खराब हो गया था, जिसको मूंह की चमडी का कुछ हिस्सा लेकर नया बनाने का प्लान किया गया। पूर्व में हुए असफल ऑपरेशन के कारण इस सर्जरी में बहुत दिक्कते थी,जिसके बारे में मरीज और परिजनो को बताकर ऑपरेशन का प्लान किया गया।
चिकित्सकों की टीम ने चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इस जटिल आपरेशन को सफल बनाया। चिकित्सकों की टीम में पीडियाट्रिक यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ.आरके सारण,डॉ.लोकेश,डॉ.सवजोत सिंह, डॉ.शाहरुख लोहार,डॉ.विशनाराम, डॉ.कमल तथा निश्चेतना विभाग की डॉ.गीता,डॉ.देवेंद्र तथा नर्सिंग स्टाफ में सलीम,देवकरण तथा वरुण थे।

यह भी पढ़ें – राजस्थान पुलिस कमाण्डो टीम ने जीता कांस्य पदक

इस आपरेशन के दौरान मरीज के क्षतिग्रस्त पेशाबनली के हिस्से को हटाया गया तथा मुंह के अंदर की चमड़ी का कुछ हिस्सा लेकर,उससे पेशाबनली बनाई गई और खराब हटाए गये पेशाब नली वाले हिस्से में प्रत्यारोपित किया गया। जिसके बाद कुछ दिनो तक मरीज को पेशाब की नली लगाकर रखा गया। जिसको हटाने के बाद मरीज सामान्य धार के साथ पेशाब कर पा रहा है।इस बिमारी के समाधान में बहुत कठिनाइया मौजूद थी लेकिन डॉ.आरके सारण व उनकी टीम की नवाचारी सोच से इसका इलाज सफल हो सका।
पीडियाट्रिक यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.आर.के. सारण ने बताया कि इस बीमारी का सफल ऑपरेशन चिकित्सा जगत में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। जो हमारी टीम की संघर्षशीलता व मेहनत शीलता को दर्शाता है। जिससे मरीज को न केवल बिमारी से निजात मिलेगी अपितु उसके जीवन की गुणवता में भी सुधार करेगा,जिससे इस प्रकार की बिमारी से ग्रसित मरीजों को इलाज की उम्मीदों को नई किरण मिली है। एमडीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.नवीन किशोरिया ने बताया की मरीज का इलाज निःशुल्क किया गया। डॉ.संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल व कंट्रोलर डॉ. रंजना देसाई ने बताया कि राजस्थान सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के तहत जटिल से जटिल ऑपरेशन निःशुल्क किये जा रहे हैं। सरकार की ऐसी योजनाओं के कारण रोज सैकड़ों मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कमरे में लगी आग में झुलसने से युवक की मौत

December 17, 2025

कार में मिला 92 किलो अवैध डोडा पोस्त तीन गिरफ्तार

December 17, 2025

टॉप टेन में चयनित साढ़े तीन साल से फरार अफीम सप्लायर को पकड़ा

December 17, 2025

अवैध हथियार सहित चार शातिर गिरफ्तार 4 पिस्टल 6 मैग्जीन व 13 जिंदा कारतूस बरामद एसयूवी जब्त

December 17, 2025

बालिकाओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण

December 17, 2025

जोधपुर का हिस्ट्रीशीटर 8.60 लाख की एमडी सहित अजमेर में गिरफ्तार।

December 17, 2025

सब्जी कारोबारी पर जानलेवा हमले के दो और आरोपी गिरफ्तार

December 17, 2025

करणसिंह उचियारड़ा ने दिल्ली में सचिन पायलट से की मुलाकात

December 17, 2025

आशापूर्णा बिल्डकॉन लिमिटेड को मिला रियल एस्टेट क्षेत्र का प्रतिष्ठित सम्मान

December 17, 2025