अस्थाई रूप से चयनित अभ्यर्थी मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु 18 अगस्त को पीएचक्यू में जमा करायें
जयपुर, उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 की लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं साक्षात्कार उपरान्त सफल घोषित अभ्यर्थियों की राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर से मेरिट सूची प्राप्त होने पर विज्ञापित पदों के अनुसार 39 अभ्यर्थियों का अस्थाई रूप से चयन कर चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज सत्यापन हेतु 18 अगस्त 2021 को भर्ती बोर्ड, पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर में जमा करवाने हेतु प्रोग्राम जारी किया गया है। यह प्रोग्राम राजस्थान पुलिस की वेबसाईट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। 39 अभ्यर्थियों की अस्थाई चयन सूची कोर्ट में लंबित प्रकरणों के अन्तिम निर्णय के अध्यधीन है।
पुलिस अधीक्षक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ममता गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को इस प्रयोजनार्थ अलग से पत्र जारी नही किया जायेगा। यह निर्देश भी दिए जाते हैं कि अभ्यार्थी दस्तावेज जमा करवाते समय सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के संबंध में दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित करेंगे।
ये भी पढें – साध्वी ने कहा मर्जी से ब्रह्मकुमारी आश्रम जा रही हूं
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews