हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा एक अस्पताल में भर्ती

  • कार्यक्रम में जाने से किया था मना
  • छात्र नेता पर लाठियों से पिटाई करने का आरोप
  • एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज
  • पुलिस थाने का किया घेराव

जोधपुर(डीडीन्यूज),हॉस्टल में घुसकर छात्रों को पीटा एक अस्पताल में भर्ती।जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहने वाले कुछ छात्रों ने एक छात्र नेता पर कमरों में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़त छात्रों का आरोप है कि भाजपा के एक कार्यक्रम में जाने से मना करने पर उनके साथ मारपीट गई। इस मामले में एक छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पीडि़त छात्र ने एक छात्र नेता और उसके साथियों के खिलाफ भगत की कोठी थाने में मारपीट और एससी- एसटी एक्ट में मामला दर्ज कराया है। आरोपी छात्र नेता का कहना है कि हॉस्टल में रहने वाले छात्र आपस में लड़े थे,मारपीट से उनका कोई लेना-देना नहीं। वे भी क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे।

पीड़ित छात्र के भाई ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक कार्यक्रम में छात्रनेता ने भीड़ जुटानी चाही। आरोप है कि उसने यूनिवर्सिटी के एसएलए यूजी हॉस्टल पहुंचकर छात्रों को साथ चलने को कहा, लेकिन कई छात्रों ने मना कर दिया। आरोप है कि इस पर छात्रनेता व उसके साथियों ने हॉस्टल के छात्रों की लाठियों से पिटाई कर दी। इस घटना में कई छात्रों को चोटें आईं। इनमें से एक छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना पर कई छात्र एकत्रित हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया।
भगत की कोठी थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि घटना की रिपोर्ट मिली है,मारपीट की बात सामने आई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।

म्यूल अकाउन्ट धारकों के खिलाफ पूरे कमिश्नरेट में चलाया अभियान 13 गिरफ्तार

मारपीट के साथ तोडफ़ोड़ का आरोप 
पीड़ित के भाई छात्र ने आरोप लगाया कि आरोपी अपने दो साथियों के साथ हाथ में लाठियां लेकर हॉस्टल परिसर में आया था। वह छात्रों को जबरदस्ती कार्यक्रम के लिए चलने को कह रहे थे। उसके भाई ने मना किया तो उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई। उसे
अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एसएफआई की निंदा 
एसएफआई नेता और दलित शोषण मुक्ति मंच के प्रदेश संयोजक एडवोकेट किशन खुडिवाल ने बताया कि छात्रों के साथ मारपीट की गई। कमरों में तोडफ़ोड़ की गई। इसे सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस को इसमें कार्रवाई करनी ही पड़ेगी।

पुलिस में दर्ज कराया मामला 
पीड़ित छात्रों की ओर से भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी गई है, जिसमें छात्रनेता व उसके साथियों पर जबरदस्ती हॉस्टल के कमरों में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट,जाति सूचक शब्दों से प्रताडि़त करने और तोडफ़ोड़ का आरोप लगाया गया है। एसीपी छवि शर्मा भी थाने पहुंची और जानकारी प्राप्त की। भगत की कोठी थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026