विद्यार्थियों को करवाया उम्मेद भवन का शैक्षिक भ्रमण

जोधपुर, शहर के रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल के पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर उम्मेद भवन दिखाया गया। प्राचार्य मंजू भाटी ने बताया कि इस आयोजन में विद्यालय स्टाफ की उषा चौधरी, हेमा राठौड़, वीणा वैष्णव तथा अवतार सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण के लिए उम्मेद भवन के संग्रहालय ले जाया गया। उन्होंने बताया कि निदेशक डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत ने शैक्षिक भ्रमण के महत्व पर प्रकाश डाला।

विद्यार्थियों को करवाया उम्मेद भवन का शैक्षिक भ्रमण

डॉ अभिमन्यु सिंह ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण सीखने का सबसे अच्छा माध्यम है, मनोरंजन के साथ सीखने का अवसर स्कूल के शैक्षिक भ्रमण में मिलता है। नए स्थानों पर घूमने से ना सिर्फ ज्ञान में वृद्धि होती है बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति स्वस्थ रहता है। प्राचार्य ने बताया कि इस शैक्षिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया गया । शिक्षा बच्चों के लिए बोझ न होकर आनंद तथा व्यावहारिक ज्ञान से संबंधित हो इसके लिए हम सदैव प्रयासरत रहते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews