छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र भाटी व रिटायर्ड कर्मचारी संघ अधयक्ष ने जेल में शुरू किया भूख हड़ताल
- दीक्षांत समारोह में पेंशन की मांग पर प्रदर्शन करते हुए किया था गिरफ्तार
- प्रदेशभर के युवाओं में आक्रोश
जोधपुर,जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय रिटायर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी एवं जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रसंघ निवर्तमान अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने गुरुवार को जोधपुर सेंट्रल जेल में कर्मचारियों एवं छात्रों के हितों को पूरा करने की माँग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। आंदोलन पर बैठे दोनो आंदोलनकरी पिछले 7 दिन से जेल में हैं उसके बावजूद सरकार और प्रशासन के द्वारा माँगो पर कोई विचार नहीं किया गया है। रिटायर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी 72 वर्ष की आयु में शुगर से पीड़ित होने के बावजूद सबके हक़ को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। मोहन सिंह एवं रविंद्र सिंह की अलोकतंत्रिक तरीक़े से हुई गिरफ़्तारी के विरोध में पूरे प्रदेशभर में उपखंड स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेशभर के युवाओं ने सरकार की तानाशाही का भारी विरोध किया।
ये हैं छात्रों की माँगे
● विश्वविद्यालय मे 30% सीटों (सामान्य सीटों को न की एसएफएस सीटों) को बढ़ाया जाए ताकि विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए ज़रूरी मेरिट को नीचे लाया जा सके जिससे ज़्यादा से ज़्यादा छात्रों को विश्वविद्यालय मे प्रवेश लेने का मौक़ा मिले ताकि सबको शिक्षा पाने के अधिकार की रक्षा हो।
● विश्वविद्यालय के द्वारा छात्रों की परीक्षा के जो परिणाम जारी किए जाते है उसमें पारदर्शिता की कमी है। इन परिणामों में जानबूझकर पहले छात्रों को परिणाम में काफ़ी कम अंक देकर उनको फेल कर दिया जाता है। उसके बाद उनको रिवेल फार्म भरने के लिए मजबूर किया जाता है जिसके तहत गरीब, शोषित और वंचित तबके से आने वाले छात्रों से रिवेल फार्म भरने के नाम पर एक मोटी फ़ीस वसूलकर उनका आर्थिक शोषण किया जाता है। ज़्यादातर केसों में ये भी देखने को मिला है कि रिवेल होने के बाद प्राप्त हुए अंको को शून्य तक करके छात्रों को फेल कर दिया जाता है और उसको पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है।
● छात्रों की कॉपी जाँचने की व्यवस्था को दुरुस्त करके परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता लायी जाए। @ रिवेल फ़ॉर्म भरने के शुल्क को कम किया जाए ताकि गरीब तबके से आने वाले छात्रों का आर्थिक शोषण न हो।
● कुलपति अपनी ग़लतियों को छिपाने और छात्रों के हितों से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं। हमारी माँग है कि दीक्षांत समारोह में घटित घटनाक्रम की न्यायिक जाँच हो।
कर्मचारियों की माँगे
● कर्मचारी अनिल पंवार का निलंबन निरस्त किया जाये।
● सेवानिवृत कर्मचारियों पेंशन भोगियों का पेंशन समय पर दिया जाये।
● सेवानिवृत कर्मचारियों का 7वां वेतनमान का एरियर का भुगतान किया जाए।
● सेवानिवृत कर्मचारियों का बकाया डीए एरियर भुगतान किया जाए।
● ठेका प्रथा हटा कर नई नियुक्तियां चालू की जाए, जिससे लोगों को अच्छा रोजगार मिले।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews