छात्र शक्ति ने मनाया अवनि महोत्सव, कई कार्यक्रमों का आयोजन

जोधपुर, शहर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती व 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित अवनि महोत्सव 2022 का समापन समारोह हुआ। महानगर मंत्री कैलाश प्रजापत ने बताया कि अवनि महोत्सव 2022 के समापन कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रांत सन्गठन मंत्री पूरण सिंह, उद्योगपति राजकुमार जैन, उद्योगपति अमित भंडारी, उद्योगपति तरुण सिंह टाक, महानगर मंत्री कैलाश प्रजापत, छात्र इकाई अध्यक्ष सचिन राजपुरोहित व महानगर सहमंत्री प्रियंका पंवार मंच पर उपस्थित थे।

कई कार्यक्रमों का आयोजन

जय नारायण विश्वविद्यालय इकाई द्वारा अवनि महोत्सव के अवसर पर महाआरती,सगोष्ठी,पुष्पांजलि, स्टूडेंट फ़ॉर सेवा के तहत ऊनी वस्त्र व भोजन वितरण, स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट के तहत पौधारोपण व श्रमदान, कला मंच के लिए मेहन्दी, रंगोली, पोस्टर मेंकिंग, भाषण, लेखन प्रतियोगिता हुई। इसके अलावा खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत दौड़, बैडमिंटन, चम्मच रेस, लम्बी कूद, बॉलीबॉल,खो-खो,कबड्डी आदि का आयोजन किया गया।

समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व विजेता,उपविजेता को स्मृति चिन्ह भेट कर प्रोत्साहित किया गया। राज राणेजा द्वारा कविता के माध्यम से शहीदों को श्रदांजलि दी गयी। स्वर कोकिला भारत रत्न स्व. लता मंगेश्कर को गायक अक्षय राठी द्वारा गीत के माध्यम से श्रदांजलि दी गयी। उमेश तंवर द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गयी। मंच संचालन महानगर सहमंत्री निखिल उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम में प्रान्त मंत्री अविनाश खारा, प्रांत प्रमुख डॉ वीणा जाजड़ा, दिव्यांग,उर्मित शर्मा, अभिमन्यु सारण आदि उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews