शराब व रूपए नहीं देने पर वाइन शॉप में पथराव,आरोपी शांति भंग में गिरफ्तार

सैल्समैन का सिर फटा,केस दर्ज

जोधपुर, शहर के सूरसागर पुलिस थाना क्षेत्र में सुखराम नगर में एक वाइन शॉप में युवक ने पथराव किया। उसे शराब और रूपए नहीं दिए जाने पर ऐसा किया। पुलिस ने आरोपी को शांति भंग में गिरफ्तार किया है। पथराव किए जाने से वाइन शॉप में कार्यरत सैल्समैन का सिर फट गया और उसके 12 टांके आए। घटना का सीसीटीवी फुटेज का वीडियो भी वायरल हुआ।

सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि शराब ठेका मालिक राजेंद्र मेवाड़ा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी शराब की एक दुकान सुखराम नगर में मेवाड़ा वाइन्स के नाम से है। क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स पुरूषोत्तम वहां आया और पथराव कर दुकान में तोडफ़ोड़ कर डाली। पत्थर फेंंके जाने से सैल्समैन भीलवाड़ा के जहाजपुरा का जयप्रकाश चोटिल हो गया। पत्थर लगने से उसका सिर फट गया और 10- 12 टांके आए। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को शांति भंग में हिरासत में लिया गया है। मुकदमे में गिरफ्तार किया जाना बाकी है।
आरोप है कि युवक शराब और पैसों की मांग करता रहता है। नहीं दिए जाने पर दुकान पर आकर पत्थर फेंके है। फिलहाल पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews