शराब पीकर दो गुटों में पथराव,दो को पकड़ा

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 14 में विजय गार्डन के समीप देर रात दो गुटों में झगड़ा हो गया। बताया गया कि शराब पीकर यह लोग झगड़े थे। एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को शराब के नशे में धुत्त पाकर शांतिभंग में हिरासत में ले लिया। किसी की तरफ से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।

ये भी पढ़ें- बैंक कर्मी ने खरीदा लोन पर, किसी ने बताया अपना

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 14 स्थित वियज गार्डन के सामने कुछ लोगों द्वारा झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस की गाड़ी को भेजा गया। तब वहां झगड़े पर उतारू दो लोगों को पकड़ा गया। यह लोग शराब के नशे में थे और शराब पीकर फितुर कर रहे थे। घटनाक्रम के वीडियो में देखा गया कि एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे। पत्थर फेंकने वाले दोनों गुट अलग अलग थे। हालांकि पुलिस ने कोई केस दर्ज होने से इंकार किया है। दो लोगों को शराब के नशे में मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ देर बाद क्षेत्र में शांति बहाल हो गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews