ट्रेक्टर ट्राली चुराकर ब्यावर की तरफ भागे,तीन गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की माता का थान पुलिस ने ट्रेक्टर मय ट्राली चोरी के एक प्रकरण का 12 घंटे में खुलासा करते हुए तीन लोगों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की ट्रेक्टर व ट्राली को बरामद किया गया है। अभियुक्तों से अभी पड़ताल जारी है। आरोपियों का सुराग मिलने पर पुलिस ब्यावर तक पहुंची और वहां से पकड़ कर लाई।

इसे भी पढ़िए- कपड़ा धुलाई इकाई के गोदाम से एक लाख का कपड़ा पार्सल चोरी

थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि सुरडिया अजमेर हाल भदवासिया अस्पताल के पास में रहने वाले लूम्ब सिंह उर्फ कैलाश पुत्र माघूसिंह रावत ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 3 मार्च को करीब 4 से 5 बजे के बीच उसके घर के आगे खड़ा ट्रेक्टर व ट्राली दोनों अज्ञात चोरों द्वारा चुरा कर ले गए। पुलिस की गठित टीम ने बदनौर भीलवाड़ा के बिरम पुत्र नाबूराम मेघवाल,शिवलाल पुत्र कालूराम एवं करमा बाडिया बदनौर भीलवाड़ा के गोविंद राव पुत्र पूरण राव राव का पीछा कर ब्यावर अजमेर से दस्तयाब किया। इन्हें ट्रेक्टर ट्राली सहित चुराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ का एप यहां क्लिक करके इंस्टाल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews