दुकान के ताले तोड़कर नगदी व सामान चुराया,फुटेज में दिखे नकबजन

जोधपुर,शहर के भगत की कोठी थाना क्षेत्र में देर रात दुकान के ताले तोड़कर रुपए और सामान चुराने का मामला दर्ज हुआ है। भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि अश्विनी चौधरी पुत्र भंवरलाल चौधरी ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह 10/77 डीडीपी नगर मधुबन हाउसिंग बोर्ड में रहता हैं।

ये भी पढ़ें- वांटेड चौथा अपराधी गिरफ्तार,साठ लाख रूपए बरामद

रात 1 बजे के करीब अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़ कर अंदर घुसा। दुकान में रखे 7 हजार रुपये नगद, 5 हजार रुपये का अन्य सामान चोरी कर ले गया। सुबह उठने पर दुकान के ताले टूटे हुए नजर आए। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें चोर दुकान में ताला तोड़ घुसते नजर आए। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। एएसआई नारायणसिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews