Doordrishti News Logo

अलग अलग स्थानों से बाइक चोरी

जोधपुर,कमिश्ररेट में अलग-अलग स्थानों से बाइक चोरी हो गई। संबंधित मालिकों ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी है। देवनगर पुलिस ने बताया कि इन्द्रा मजदूर नगर बासनी निवासी प्रकाश बंजारा पुत्र भैराराम बंजारा ने रिपोर्ट दी कि वह देवनगर में एक डॉक्टर के घर आया था। जहां घर के बाहर खड़ी की बाइक को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। इसी तरह राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में केके कॉलोनी बासनी निवासी प्रेम सिंह पुत्र भोम सिंह ने पुलिस को बताया कि 18 अप्रेल को वह एक रिसोर्ट पर आया था। जहां से अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चुरा ले गया।

ये भी पढ़ें- अलसुबह घर से बाहर गया,दोपहर में लौटा तो ताले टूटे मिले

इधर प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि नारवा खिंचियान निवासी अक्षय सिंह पुत्र भगवान सिंह की बाइक कायलाना रोड से चोरी हो गई। इसी तरह सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि प्रतापनगर पुलिस चौकी के पास रहने वाले  राजेश कुमार पुत्र गणेशराम की बाइक तारघर के समीप से चोरी हो गई। जबकि बासनी थाने में दी रिपोर्ट में आनंद मंगल गार्डन 80 फुट रोड की बेबी पुत्री सुखाराम ने बताया कि उसकी गाड़ी एम्स अस्पताल के सामने से चोरी हो गई। बोड़ीवाला बेरा माता का थान निवासी नंद किशोर पुत्र अंबालाल कचहरी परिसर आया था। जहां से कोई उसकी बाइक ले गया। इस बारे में उदयमंदिर थाने में गाड़ी चोरी का मामला दर्ज करवाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: