राज्यस्तरीय नागरिकता शिविर 30 जून को
बुधवार को गांधी पार्क में होगा विशेष शिविर
जोधपुर,राज्यस्तरीय नागरिकता शिविर 30 जून को होगा। शुक्रवार को होने वाले राज्य स्तरीय नागरिकता शिविर से पूर्व विशेष शिविर का आयोजन बुधवार 28 जून को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी पार्क में होगा। इस शिविर में गृह विभाग के शासन उप सचिव राजेश जैन भी सम्मिलित होंगे।
ये भी पढ़ें-शहर में सड़कों की खुदाई तत्काल रोकने के आदेश
अपर जिला कलक्टर शहर (प्रथम) डॉ.भास्कर विश्नोई ने बताया कि 30 जून को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नागरिकता शिविर से पूर्व बुधवार को जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गांधी पार्क में नागरिकता संबंधी आवेदनों में बकाया दस्तावेजों की पूर्ति,त्रुटि सुधार के लिए विशेष शिविर आयोजित होगा। इस विशेष शिविर में नागरिकता संबंधी नये आवेदन भी लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस विशेष शिविर के पश्चात शुक्रवार 30 जून को राज्य स्तरीय नागरिकता शिविर डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित होगा, जिसमें नागरिकता प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews