state-fair-authority-vice-president-borana-took-a-meeting-related-to-the-arrangement

राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष बोराणा ने ली व्यवस्था सम्बन्धी बैठक

  • रामदेवरा मेला
  • मेलार्थियों को दर्शन के लिए बेहतर व्यवस्थाएं कराने के दिए निर्देश
  • मेले के दौरान सुरक्षा के हों पुख्ता प्रबन्ध
  • सेवा भावना से अधिकारी कार्य कर बेहतर व्यवस्थाएं जुटाएं

जैसलमेर,रास्थान मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने विख्यात रामदेवरा मेला-2022 में मेलार्थियों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के सम्बन्ध में मेला व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों एवं मन्दिर समिति के पदाधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत रामदेवरा में बैठक ली। बैठक में जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, यूआईटी सचिव एवं जिला मेला समन्वयक सुनिता चौधरी, मेला अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण राजेश कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह, सरपंच रामदेवरा समुन्द्र सिंह तंवर के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मेले के दौरान सुरक्षा के हों पुख्ता प्रबन्ध

राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बोराणा ने कहा कि कोरोना के बाद तीन वर्ष के पश्चात हो रहे मेले के दौरान इस बार यात्रियों की संख्या अधिक रहेगी। उन्होंने मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मन्दिर समिति को कहा कि लाईन में खड़े मेलार्थियों के लिए ऐसी व्यवस्था करें कि वे कम से कम समय में बाबा की समाधि के दर्शन कर सकें। यह सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान किसी प्रकार की भगदड़ नहीं मचे एवं दुर्घटना न हो।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मेले के दौरान हुई दुर्घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने रोडवेज के अधिकारियों को यात्री भार को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में रोडवेज बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेला परिसर से बाहर व बड़े भण्डारों के पास चिकित्सा टीम की व्यवस्था कराएं ताकि यात्रियों को समय पर उचित चिकित्सा व्यवस्था का लाभ मिले।

सूचना संकेत पट्ट लगाएं एवं पेट्रोलिंग सुरक्षा की भी करे व्यवस्था

उन्होंने पुलिस प्रशासन को कहा कि वे सड़क के किनारे जो नाड़ी व तालाब है, वे पानी से भर गए है, वहां यात्री स्नान करते हैं लेकिन उनको उसकी गहराई की जानकारी नहीं होने के कारण घटना घट सकती है, इसलिए ऐसे तालाब व नाडियों पर सूचना संकेत पट्ट लगाएं एवं पेट्रोलिंग सुरक्षा की व्यवस्था भी कराएं। उन्होंने मन्दिर समिति को कहा कि मेले के दौरान मेलार्थियों के दर्शन के लिए 24 घण्टे खुले रखने की व्यवस्था करें एवं कम से कम समय में मन्दिर समाधि स्थल की सफाई करवा दें ताकि मेलार्थियों को दर्शन करने में असुविधा न हो। उन्होंने आशा जताई कि बाबा के आशीर्वाद एवं मेला प्रशासन की व्यवस्थाओं से यह मेला पूरी कुशलता एवं मंगलमय भावना के साथ सम्पन्न होगा।

मेला प्रबन्धन व्यवस्थाओं की दी जानकारी

जिला कलक्टर टीना डाबी ने मेले के दौरान अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी एवं कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना कर मेलार्थियों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाएंगे। उन्होंने कहा कि मेले के सफल संचालन के लिए यूआईटी सचिव को जिला मेला समन्वयक नियुक्त किया गया है एवं अभी से ही मेला प्रशासन द्वारा मेलार्थियों के दर्शन के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए जा रहे हैं। उन्होंने सरपंच एवं विकास अधिकारी से कहा कि वे मेले के दौरान सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाएं ताकि गन्दगी नहीं रहे।

सुरक्षा का दिया भरोसा

जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने मेले के दौरान की गई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध किए जा रहे हैं। जेब कतरों से सावधान रहने एवं सुरक्षित यात्रा करने के सम्बन्ध में बड़े-बड़े भण्डारों एवं सूचना केन्द्रों पर बाबा के प्रिय भजनों के बीच-बीच में सन्देश प्रसारित करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मन्दिर समिति को रामसरोवर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तालाब में पर्याप्त मात्रा में लोहे की चैनों की व्यवस्था कराने एवं सुरक्षा के लिए मन्दिर समिति की ओर से होमगार्ड्स भी लगाने को कहा।

इन्होंने दी जानकारी

जिला मेला समन्वयक सुनिता चौधरी एवं मेला अधिकारी राजेश कुमार ने विभिन्न विभागों द्वारा मेले के दौरान अब तक की गई व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews