आईडीबीआई बैंक ने एमडीएमएच को दिए 4 डिजिटल साइन बोर्ड
जोधपुर(डीडीन्यूज),आईडीबीआई बैंक ने एमडीएमएच को दिए 4 डिजिटल साइन बोर्ड। आईडीबीआई बैंक की पाल रोड शाखा ने बैंक सी एसआर के अंतर्गत मथुरादास माथुर अस्पताल में डिजिटल साईंन बोर्ड दिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ बी एस जोधा और अस्पताल अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में अस्पताल को 4 साइन बोर्ड अस्पताल को बैंक ने समर्पित किए।
इस अवसर पर बैंक के क्षेत्रिय प्रमुख मनीष जैन उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बैंक सरकारी अस्पतालों में आम जन की सुविधा के लिए अस्पताल की आवश्यकता के अनुसार सुविधाएं सीएसआर के अन्तर्गत उपलब्ध करवा रही है। डिजिटल साइन बोर्ड से आमजन को आउटडोर सुविधा व डाक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त होगी।
3 लाख से ज्यादा लोगों के सीने पर सजा तिरंगा बैज
अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने आईडीबीआई बैंक का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक दिलीप माथुर, डॉ संदीप अरोड़ा,रविंद्र गुप्ता,सुमेर सिंह,वीर सिंह,दिवेश वत्स,नवनीत उपस्थित थे।
