स्काउट एंड गाइड के राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का शुभारम्भ

जोधपुर,स्काउट एंड गाइड के राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर का शुभारम्भ। पीएम केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 वायुसेना जोधपुर में आज भारत स्काउट्स एंड गाइड के जयपुर मंडल के राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर (स्काउट) 2024 का उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें – सेवानिवृत से बिटकाइन में निवेश के नाम पर 5.60 लाख की ठगी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो.(वैद्य)प्रदीप कुमार प्रजापति,विशिष्ट अतिथि पार्षद महेन्द्र परिहार थे।पीएम केवि क्र-1के प्राचार्य यूआर मेघवाल, पीएम केवि बनाड के प्राचार्य उम्मेद सिंह और विद्यालय के स्काउट मास्टर जब्बर चंद गहलोत उपस्थित थे।

शिविर निदेशक जिला आयुक्त और विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि 28 अगस्त से 01 सितम्बर तक आयोजित हो रहे इस पांच दिवसीय टेस्टिंग कैंप में जयपुर संभाग के 57 विद्यालयों के 334 स्काउट्स भाग ले रहे हैं।मुख्य अतिथि ने स्काउट्स के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की और उन्हें राष्ट्र सेवा की अग्रिम पंक्ति का योद्धा माना।

शिविर के एलओसी रामनिवास माली ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न चरणों में स्काउट्स का परीक्षण किया जाएगा। सफलता पूर्वक शिविर पूरा करने वाले स्काउट्स को राष्ट्रपति पुरस्कार में भाग लेने का अवसर मिलेगा। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साह से अपने दायित्वों का निर्वहन कर कार्यक्रम की सफलता में सहयोग दिया। समापन पर उप प्राचार्य मूल सिंह शेखावत ने धन्यवाद दिया गया। संचालन विद्यालय की गाइड ज्योत्सना प्रजापति और स्तुति शर्मा ने किया।