Doordrishti News Logo

जोधपुर, जिले के तिंवरी में भगवती मोटर्स ने 101 पोधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। मनोहर राम गहलोत ने बताया कि पोधारोपण में नीम,जामुन,अनार,  शीशम,बबूल आदि के छायादार पोधे लगये गये। इस अवसर पर दयालराम सिनावडिया, भागीरथ गहलोत,  हिम्मतसिंह गहलोत, विक्रम गहलोत, भरत कच्छवाह,शम्भु प्रजापत, राजु राम सैन इत्यादि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक कर पोधे वितरित किए गए और हर रोज 100 पोधे लगाने का अभियान की शुरूआत की गई।

ये भी पढें – कांग्रेस विरोधी नीतियों को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews