जोधपुर, कुड़ी भगतासनी सेक्टर 1A स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में मंदिर सेवा समिति और क्षेत्रवासियों के सहयोग से आज कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण और नैनी बाई का मायरा कथा का आगाज हुआ।
आयोजक पं. श्रवण कुमार गौड़ और अशोक मेघवाल ने बताया कि कलश व शोभायात्रा क्षेत्र के राधाकृष्ण मंदिर से गाजे बाजे के साथ आरंभ होकर कथा स्थल पहुंची जिसमें महिलाओं ने सिर पर कलश धर, मंगल गीत गाए और नृत्य किया।महंत हीरादास महाराज के पावन सानिध्य में 12 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित इस कार्यक्रम में कथावाचक संत दयाराम महाराज सुबह 11:30 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद्भागवत महापुराण और शाम 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक नैनी बाई का मायरा कथा का वाचन करेंगे। इस दौरान आयोजन समिति के नेमीचंद गौड़, लेखराज जांगिड, मंदिर सेवा समिति के सदस्य, क्षेत्रवासी और महिला मंडल व्यवस्था में सहयोग देंगे।