कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

जोधपुर,कलशयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू। गौ ऋषि स्वामी ज्ञानस्वरूपानन्द अक्रिय के सानिध्य में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ शिव शक्ति पार्क, प्रताप नगर में भक्ति भाव के साथ किया गया। इससे पूर्व सुबह भव्य कलशयात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा प्रतापनगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल शिव शक्ति पार्क पहुंची।इस अवसर पर महिलाएं बड़ी संख्या में कलश लिए चल रही थी। भक्तजन राधाकृष्ण के जैकारे लगाते हुए चल रहे थे।

इसे भी पढ़ें- आरएससीआईटी का पेपर देने के लिए आए अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं देने पर हंगामा

प्रथम दिन कथा का वाचन करते पंडित दामोदर भारद्वाज (वृन्दावन वाले) ने भागवत के दर्शन,पठन एवं श्रवण का महात्म्य बताया। उन्होंने बताया कि कथा की सार्थकता तभी सिध्द होती है जब इसे हम अपने जीवन के व्यवहार में धारण कर निरंतर हरि स्मरण करते हुए अपने जीवन को आनंदमय,मंगलमय बना कर अपना आत्म कल्याण करें। भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति मिलती है। श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। जहां अन्य युगों में धर्म लाभ एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए कड़े प्रयास करने पड़ते हैं,कलियुग में कथा सुनने मात्र से व्यक्ति भवसागर से पार हो जाता है। सोया हुआ ज्ञान वैराग्य कथा श्रवण से जाग्रत हो जाता है। कथा कल्पवृक्ष के समान है,जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति की जा सकती है। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर डेढ़ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रहेगा। कथा का आयोजन 29 जुलाई तक रहेगा। मंगलाचरण आरती में स्थानीय शिव शक्ति पार्क के अध्यक्ष खेमराज आसेरी,विजय किशन फोफलिया, नरेश व्यास,लादूराम,अशोक कुमार चितारा आदि लोगों ने भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ का एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews