जोधपुर, गणेशाय रोटी समिति की ओर से वार्ड न 42 में आमजन के कोरोना व अन्य संक्रमण से बचाव और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वार्ड के मेड़ती गेट, हाथी राम का ओडा, कुचामन हवेली, बावड़ी आदि क्षेत्रों में सुबह-शाम सोडियम हाइपोक्लोराईड का छिड़काव किया जा रहा है।
समिति के कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि समिति के अध्यक्ष हर्ष चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ता दीपक खत्री, राकेश प्रजापत, जतिन बेनिवाल, चंद्र प्रकाश, हिमांशु खत्री, अजय भाटी, सोरव परिहार, अजय चौधरी, राज दाधिच, रामप्रकाश सोनी, रामकिशोर लखारा, युवराज सोनी, नवरत्न करोड़ सहित क्षेत्रवासी सहयोग कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- जिला कलेक्टर ने गांवों का दौरा कर कोविड व्यवस्थाओं का लिया जायजा