Doordrishti News Logo

ऐश्वर्या काॅलेज में खेलकूद सप्ताह का आगाज

स्पोर्टस वीक के दौरान होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

जोधपुर,ऐश्वर्या काॅलेज की वार्षिक खेलकूद गतिविधियों का आगाज शनिवार को रेलवे स्टेडियम में क्रिकेट व टग ऑफ वार प्रतियोगिता से हुआ। काॅलेज के खेल संयोजक नवीन जोशी ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक वर्ष खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है परन्तु कोविड महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में यह आयोजन नही किए जा सके, जिन्हें इस वर्ष पुनः आयोजित करवाया जा रहा है।

काॅलेज प्राचार्य डाॅ ऋषि नेपालिया ने खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ कर खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि खेलकूद विद्यार्थी जीवन के सर्वागीर्ण विकास हेतु अत्यन्त आवश्यक है। खेलकूद से विद्यार्थी शारिरीक एवं मानसिक रूप से ज्यादा सक्षम बनते है तथा टीम भावना से काम करने को प्रेरित होते है।

ऐश्वर्या काॅलेज में खेलकूद सप्ताह का आगाज

इस अवसर पर काॅलेज निदेशक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक गतिविधियों में प्रतिभागिता करनी चाहिये जिससे विद्यार्थी को स्वयं का आकलन करने में सहायता प्राप्त होती है तथा विद्यार्थी अपनी कमियों को बेहतर तरिके से समझ सकता है तथा उसके अनुरूप निर्णय कर सकता है।

खेलकूद समिति के सहसंयोजक डाॅ. सोहेल खान ने बताया कि शनिवार को क्रिकेट के तीन लीग मैच खेले गये जिसमें पहला मैच मैनेजमेन्ट डिपार्टमेन्ट और कम्प्यूटर सांइस डिपार्टमेन्ट के बीच खेला गया। इस मैच में टाॅस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मैनेजमेन्ट डिपार्टमेन्ट की टीम सेे अतुल की विस्फोटक अर्द्धषतकीय पारी की बदौलत 116 रन बनाये जवाब में कम्प्यूटर सांइस की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 85 रन ही बना पाई और मैनेजमेन्ट डिपार्टमेन्ट ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया।

दूसरा मैच लाॅ फैकल्टी और सांइस फैकल्टी के बीच खेला गया जिसमें लाॅ फैकल्टी ने टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। सांइस फैकल्टी की टीम ने निर्धारित ओवरों में 91 रन बनाये। जवाब ने लाॅ फैकल्टी की टीम 68 रन ही बना पायी और सांइस फैकल्टी ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया। तीसरा मैच आर्टस फैकल्टी और काॅमर्स फैकल्टी की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमे टाॅस जीतकर आर्टस फैकल्टी की टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। जिसमे काॅमर्स फैकल्टी ने 58 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये जिसे आर्टस फैकल्टी ने 5 विकेट से जीत हासिल की।

टग आॅफ वार प्रतियोगिता के संयोजक केके रंगा ने बताया कि छात्रों की प्रतियोगिता में लाॅ फैकल्टी की टीम विजेता तथा काॅमर्स फैकल्टी की टीम उप विजेता रही। छात्राओं के मुकाबले में कम्प्यूटर सांइस डिपार्टमेन्ट की टीम विजेता तथा काॅमर्स फैकल्टी की टीम उपविजेता रही।

स्पोर्टस कमेटी के सहसंयोजक डाॅ. जसवन्त शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं जैसे बैड़मिन्टन, कैरम, चैस, वालीबाॅल, टेबल टेनिस, रेस, लाॅग जम्प के साथ-साथ मेहन्दी, रंगोली, पेन्सिल स्कैच, फूड विदाउट फ्लेम आदि आयोजित होगी।

कलचर कमेटी के संयोजक बसन्त कल्ला ने बताया कि अगले सप्ताह खेलकूद के साथ-साथ सिंगिग, डांसिग, स्किट, पोयोटरी जैसी प्रतियोगिता भी आयोजित कि जायेगी।

खेलकूद सप्ताह के प्रथम दिन विभिन्न खेल गतिविधियों के संयोजक शैलेन्द्र पुरोहित, दिव्येश कल्ला, नीलिमा अरोड़ा, प्रियंका जोधावत, नूतन सोनी, हेमलता नाथावत, घनष्याम सिंह, डाॅ. राजेश चौधरी एवं प्रो. डाॅ. एमआरके शेरवानी और फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मेडिकल सिमुलेशन प्लेटफॉर्म MEDSIM पर हुई कार्यशाला

January 15, 2026

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026