सरदार पटेल राजकीय कॉलोनी में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित
- अलग-अलग आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने दिखाया उत्साह
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डाॅ. इन्द्रजीत यादव ने किया शुभारम्भ
जोधपुर, सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की सरदार पटेल राजकीय कॉलोनी में विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिताएं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खेल मैदान में आयोजित हुई। प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डाॅ. इन्द्रजीत यादव के मुख्य आतिथ्य व अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम उत्तर राकेश गढवाल की अध्यक्षता में हुआ। सरदार पटेल राजकीय कॉलोनी विकास समिति के सचिव तेजसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 5 से 8, 9 से 11 व 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों व अभिभावक वर्ग ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के परिणाम
खेलकूद प्रभारी बालमुकुन्द वैष्णव ने बताया कि छात्र वर्ग में 5 से 8 वर्ष आयु वर्ग में 25 मीटर रेस में विपुल प्रथम, दुष्यन्त द्वितीय व आदित्य पाबड़ा तृतीय, स्पून रेस में दुष्यन्त प्रथम, आदित्य पाबड़ा द्वितीय व विपुल तृतीय, टेनिस बॉल थ्रो में वैभव प्रथम, लक्ष्मणराज द्वितीय व आदित्य पाबड़ा तृतीय रहे। 9 से 11 आयु वर्ग में 50 मीटर रेस में गौरव प्रथम, भानु प्रताप सिंह राठौड़ द्वितीय, हेमांश चौहान तृतीय, टेनिस बॉल थ्रो में गौरव प्रथम, हेमांश चौहान द्वितीय, भानू प्रताप सिंह राठौड़ तृतीय, बोरा रेस में गौरव प्रथम, अनन्य गर्ग द्वितीय व हेमांश चौहान तृतीय, 12 से 14 आयु वर्ग में 100 मीटर रेस में मानवेन्द्रसिंह प्रथम, खुशवन्त चौधरी द्वितीय, चिन्मय तृतीय, थ्री लेग रेस में कुणाल सिंह राठौड़ व खुशवन्त चौधरी प्रथम, मानवेन्द्रसिंह व चिन्मय द्वितीय व आयुष विश्नोई व कीर्तिवर्धन शर्मा तृतीय, बोरा रेस में मानवेन्द्रसिंह प्रथम, खुशवन्त चौधरी द्वितीय व कुणालसिंह तृतीय रहे।
उन्होंने बताया कि छात्रा वर्ग में 5 से 8 आयु वर्ग में 25 मीटर रेस में वैदेही प्रथम, हर्षिता राठौड़ द्वितीय, पूर्वी तृतीय, टेनिस बाॅल थ्रो में हर्षिता प्रथम, वैदेही द्वितीय व दिव्यांशी तृतीय, स्पून रेस में दिव्यांशी प्रथम, हर्षिता द्वितीय व पूर्वी तृतीय, 9 से 11 आयु वर्ग में 50 मीटर रेस में सोनम प्रथम, निशा द्वितीय, वेणूका तृतीय, जलेबी रेस में आयूषी प्रथम, प्रतिष्ठा राजपूरोहित द्वितीय, सोनम तृतीय, टेनिस बाॅल थ्रो में निशा प्रथम, आयूषी चौधरी द्वितीय व प्रतिष्ठा तृतीय,12 से 14 आयु वर्ग में 100 मीटर रेस में हर्षा राठौड़ प्रथम, एंजल चौधरी द्वितीय व नेहा शेखावत तृतीय, जलेबी रेस में एंजल चौधरी प्रथम, नेहा शेखावत द्वितीय व हर्षा तृतीय, बोरा रेस में एंजल प्रथम, हर्षा द्वितीय व नेहा तृतीय एवं शॉट फुट अभिभावक वर्ग में अर्जुनसिंह शेखावत प्रथम, ओमप्रकाश विश्नोई द्वितीय व बालमुकन्द वैष्णव तृतीय रहे। प्रतियोगिता में कोच बालमुकन्द वैष्णव व कोच रविन्द्र सिंह राठौड़ ने निर्णायक की भूमिका निभायी।
ड्रॉइंग प्रतियोगिता का परिणाम
प्रतियोगिता प्रभारी अंकन गर्ग ने बताया कि ड्राईंग प्रतियोगिता में 5 से 8 वर्ष आयु वर्ग में आदित्य पाबड़ा प्रथम, दिवांशी द्वितीय व राहुल व निशा तृतीय, 9 से 11 आयु वर्ग में हंसराज सिंह शेखावत प्रथम, अनन्य गर्ग द्वितीय व प्रतिष्ठा राजपुरोहित तृतीय, 12 से 14 आयु वर्ग में नेहा शेखावत प्रथम, चन्द्रप्रभा राठौड़ द्वितीय व मानवेन्द्र सिंहु तृतीय रहे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews