जैन युवासंघ के खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज सोमवार से

जोधपुर,जैन युवा संघ सोसाइटी की ओर से 36 वीं राज्य स्तरीय ओसवाल खेलकूद प्रतियोगिता 12 से 18 सितंबर को यहां महावीर कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जायेगी।संघ के अध्यक्ष गौतम मेहता ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया की प्रतियोगिताओं में क्रिकेट,वॉलीबॉल,टेनिस,शतरंज, कैरम,आदि अनेक प्रतियोगिताएं होंगी। महिलाओं व युवतियों के लिए मेहंदी,म्यूजिकल चेयर एव मास्टरशेफ व बच्चो के लिए चम्मच रेस,बोरी रेस,फैंसी ड्रेस व अन्य प्रतियोगिता होगी। संस्थान के सचिव पंकज लोढ़ा ने बताया की प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार को सुबह 8 बजे ध्वजारोहण के साथ होगी। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा होंगे। खेलकूद मंत्री क्षितिज भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 2000 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें जोधपुर के अलावा पाली,बालोतरा,नागोर एवं अन्य शहरों के खिलाड़ियों ने भाग लेंगे। सांस्कृतिक मंत्री नरेंद्र सर्राफ ने बताया 17 सितंबर को दुल्हन द परफेक्ट ब्राइड एवं 18 सितंबर को प्रतियोगिता का समापन भव्य हास्य कवि सम्मेलन सरदार दून स्कूल में आयोजित किया जाएगा। सस्थान के प्रचार मंत्री पियूष रायसोनी ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं की तैयारी जोरशोर से की गई हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews