speech-competition-on-bhimrao-ambedkar-organized

भीमराव अंबेडकर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित

भारतीय संविधान के निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान-आकांक्षा बैरवा

जोधपुर,बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती जोधपुर में हर्षोल्लास पूर्वक मनायी गयी। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सावित्रीबाई फुले राजकीय महिला महाविद्यालय स्तरीय छात्रावास सभाकक्ष में सहायक कलक्टर आकांक्षा बैरवा के मुख्य आतिथ्य एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक अनिल व्यास की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई। केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर के केआर सोनी विशिष्ट अतिथि थे।

ये भी पढ़ें- सरकार का सत्कार व मांगो की मनुहार 16 को

अम्बेडकर पुरस्कार से किया सम्मानित

इस मौके पर जिला प्रशासन जोधपुर द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले गोविंद सिंह राठौड़ (संभली ट्रस्ट),ओम प्रकाश बामणिया,जितेंद्र मेघवाल,अशोक कुमार चितारा एवं तमन्ना भाटी को जिला स्तरीय अंबेडकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सहायक कलक्टर आकांक्षा बैरवा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया और एक ऐसी संविधान की रचना की जो अपने देश को निष्पक्ष और प्रगतिशील बनाए रखने में अहम कड़ी साबित हुआ।

उप निदेशक अनिल व्यास ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर भारत के अग्रिम महान नेताओं में से एक थे। उनको लोग प्यार से बाबासाहेब के नाम से याद भी करते हैं। उन्होंने अछूतों और दलितों के प्रति समाज में होने वाले भेदभाव के खिलाफ कई आंदोलन चलाए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केआर सोनी ने डॉ भीमराव अंबेडकर जीवनी एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ भारत पर संक्षिप्त जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- शहर में एक और कंपनी का घपला आया सामने, 3.70 लाख की ठगी

भाषण प्रतियोगिता

इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें भाग लेने वाली छात्राओं उमा कटारिया,नेमी देवी,सुमता भाटी,नीतू,सुमता चौधरी व सरिता विश्नोई को सूचना प्रसारण ब्यूरो की तरफ से स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्थानीय पार्षद मुकेश गहलोत,जिला समाज कल्याण अधिकारी करणी सिंह नाथावत, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र पवार,नारी निकेतन की अधीक्षक रेखा शेखावत, विश्वविद्यालय छात्र प्रतिनिधि दीपक जाखड़,छात्रावास अधीक्षक रुकमणी गढ़वाल,संतोष आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन छात्रावास अधीक्षक रविन्द्र सारण ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews