विश्व वृद्ध दिवस पर एमडीएमएच में हुआ विशेष कार्यक्रम

जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व वृद्ध दिवस पर एमडीएमएच में हुआ विशेष कार्यक्रम। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत जेरियाट्रिक मेडिसिन विभाग में विश्व वृद्ध दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया।

कार्यक्रम में डॉ.अनुराग सिंह,डॉ. नवीन किशोरिया एवं डॉ.संदीप अरोड़ा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस मौके पर डॉ.प्रतिमा चौहान,डॉ.हरीश अग्रवाल,डॉ. नमित माथुर,डॉ.मनीषा चौहान,डॉ. मोनिका ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

दासंदीप टाक मेडिसन विभागाध्यक्ष नियुक्त

इस मौके पर वक्ताओं ने वृद्धावस्था की स्पष्ट एवं छिपी हुई स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा समाज को वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल व सम्मान हेतु जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत एमबीबीएस छात्रों का पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया,जिसमें प्रतिभागियों ने वृद्धावस्था की चुनौतियों एवं समाधान पर अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रतियोगिता में डॉ.नैन्सी ने प्रथम, डॉ.मुग्धा ने द्वितीय तथा डॉ.नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का समापन आभार व्यक्त के साथ हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने यह संकल्प लिया कि समाज में बुजुर्गों के सम्मान और देखभाल के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँगे।