गणतंत्र दिवस पर यातायात व पार्किंग की विशेष व्यवस्था

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),गणतंत्र दिवस पर यातायात व पार्किंग की विशेष व्यवस्था। गणतन्त्र दिवस समारोह उम्मेद राजकीय स्टेडियम मैदान में आयोजित किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम के चारों तरफ से उन्ही वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा जो समारोह में सम्मिलित होगें। इसके अतिरिक्त आम यातायात पावटा से नई सडक़ के बीच बन्द रहेगा।

पावटा व ओलम्पिक तिराहा व जालोरी गेट से डाईवर्ट वाहनों का आवागमन पावटा,ताराचन्द सर्किल, सर्किट हाउस,पुलिस लाइन के रास्ते आ-जा सकेंगे। समारोह में सम्मिलित होने वाले कार्डधारी अतिथि व मीडियाजन अपने वाहन पुलिस चौकी के सामने वाले भाग में पार्क कर सकेगें।

सम्मानित होने वाले व्यक्ति अपने वाहन सत्यम मल्टीप्लेक्स के पीछे वाले भाग में पार्किंग कर सकेगें। स्कूली बच्चों व कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वालों व्यक्तियों व बच्चों के लिए वाहनों की पार्किंग टाउन हॉल से पुराना स्टेडियम के मध्य वाले मार्ग पर होगी व स्टेडियम के गेट नंबर नौ से झांकियों को प्रवेश दिया जाएगा। आम दर्शकों के लिए वाहनों की पार्किंग स्टेडियम सिनेमा के सामने होगी।

Related posts: