Sonu station
- स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों से की बात
- लिया सुरक्षा मानकों का जायजा
- सोनू साइडिंग लाइम स्टोन लदान क्षेत्र को देखा
Sonu station : जोधपुर,विजय शर्मा,महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को जैसलमेर के लोडिंग सोनू स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों से बात कर सुरक्षा मानकों का जायजा लिया। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक/ऑपरेशन/जोधपुर मनोज जैन एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोनू स्टेशन और लदान क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिये दिशा-निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें- Robert Vadra : बढ़ी वाड्रा की मुसीबत,हालांकि कोर्ट ने दी फौरी राहत
गौरतलब है कि जोधपुर मंडल पर जैसलमेर के सोनू क्षेत्र से चूना पत्थर का लदान किया जाता है और पश्चिमी राजस्थान के खनिज उत्पादों को देश के विभिन्न प्रदेशों तक सुरक्षित पहुंचाया जाता है। इस क्रम में हमीरा सोनू रेल लाइन शुरू होने के बाद लाइम स्टोन लदान दुगुना हुआ है जिसमें लदान से रेलवे को वर्ष 2021-22 में 939 करोड़ तथा वर्ष 2022-23 के नवंबर माह तक 660 करोड़ की आय अर्जित हुई है।(Sonu station)
महाप्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री गति शक्ति टर्मिनल के अंतर्गत वंडर सीमेंट की साइडिंग के कार्य प्रग(ति पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की तथा वंडर सीमेंट की ओर से आए प्रतिनिधियों से चर्चा की। महाप्रबंधक ने स्टेशन यार्ड के प्वाइंट एंड क्रासिंग संख्या 136,अंडर ब्रिज-64 का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।(Sonu station)
ये भी पढ़ें- रैन बसेरों तथा बाल गृहों का किया औचक निरीक्षण
(Sonu station) पर वरिष्ठ अधिकारियों ने महाप्रबंधक को स्टेशन यार्ड डायग्राम द्वारा लदान क्षेत्र की लोडिंग अनलोडिंग की कार्यप्रणाली से अवगत करा कर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके बाद महाप्रबंधक ने स्टेशन मास्टर कक्ष,गुड्स कार्यालय एवं निर्माणाधीन रनिंग रूम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक/ओपी/मनोज जैन,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार(,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मुकेश मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/बिजली विजय चौधरी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर यांत्रिक संजय शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।(Sonu station)
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews