महिला टीचर को कर रहा था परेशान, पुलिस ने हवालात में डाला
जोधपुर, कांग्रेसी नेता और पूर्व उपमहापौर मजीद गौरी के पुत्र को पुलिस ने एक महिला टीचर को परेशान किए जाने के आरोप में आज शांतिभंग में गिरफ्तार किया। महिला टीचर की तरफ से एक शिकायत सदर बाजार थाने में दी गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव ने बताया कि फैजल नाम के एक शख्स को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ एक महिला टीचर द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत दी गई थी। वह बच्चों को पढ़ाती है और फैजल खुद पढ़ाने के लिए उस पर दबाव बना रहा था। इससे परेशान होकर महिला टीचर ने पुलिस को शिकायत कर दी। तब पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर फैजल को शांतिभंग में हिरासत में लिया।