कुछ ट्रेन को रद्द व मार्ग परिवर्तित किया

भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

जोधपुर,कुछ ट्रेन को रद्द व मार्ग परिवर्तित किया। जोधपुर मण्डल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य तथा मारवाड खारा-मारवाड बीठडी एवं फलौदी-मलार,रोहट-केरला एवं बिलाड़-पीपाड़ रोड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार भारी बारिश से जल भराव के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित ये ट्रेनें रद्द व मार्ग परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें – बारिश के बाद पर्यटन स्थलों पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़

प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द ट्रेन
1-गाडी संख्या 14821,जोधपुर- साबरमती ट्रेन 06 अगस्त को रद्द रहेगी।

2-गाडी संख्या 09695/96, मारवाड़ जं-खामली घाट-मारवाड जं ट्रेन 06 अगस्त को रद्द रहेगी।

3- गाडी संख्या 04809/04810, जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 06 अगस्त को रद्द।

4-गाडी संख्या 14703, जैसलमेर- लालगढ एक्सप्रेस ट्रेन 06 अगस्त को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 19224,जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल ट्रेन 05 अगस्त को जम्मू तवी से चली ट्रेन परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी- भीलडी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित होगी।

2.गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर ट्रेन 06 अगस्त को जोधपुर से चली ट्रेन परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी।

3-गाडी संख्या 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी ट्रेन 06 अगस्त को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग महसाना -पाटन-भीलडी-समदडी-लूनी होकर संचालित होगी।

4.गाडी संख्या 14802, इंदौर-जोधपुर ट्रेन 06 अगस्त को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग अजमेर-फुलेरा-मेडता रोड होकर संचालित होगी।

5..गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-जैलसमेर ट्रेन 05 अगस्त को काठगोदाम से प्रस्थान की है वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी।

6-गाडी संख्या 16534, बैगलूरू- जोधपुर ट्रेन 04 अगस्त को बैगलुरू से प्रस्थान की है वह ट्रेन परिवर्तित मार्ग पालनपुर-भीलडी-समदडी होकर संचालित होगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1.गाडी संख्या 04825, जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 06 अगस्त को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन पोकरण तक संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन पोकरण- जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2.गाडी संख्या 14704, लालगढ- जैसलमेर ट्रेन 06 अगस्त को लालगढ से प्रस्थान करने वाली ट्रेन कोलायत तक ही संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन कोलायत-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

3.गाडी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा ट्रेन 06 अगस्त को जैसलमेर से चली ट्रेन पोकरण तक ही संचालित होगी। अर्थात यह ट्रेन पोकरण-काठगोदाम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

4.गाडी संख्या 20492, साबरमती- जैसलमेर ट्रेन 05 अगस्त को साबरमती से प्रस्थान की है वह फलौदी तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह ट्रेन फलौदी-जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें – करगिल वॉर के हीरो लांस नायक दीप चन्द की तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ

5.गाडी संख्या 20491, जैसलमेर- साबरमती 06 अगस्त को जैसलमेर के स्थान पर फलौदी से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर- फलौदी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।