समस्याओं का समाधान ही असली सुशासन-पटेल

  • संसदीय कार्य मंत्री ने सुनी जन समस्याएं
  • प्रत्येक शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई के निर्देश
  • जनकल्याण को बताया सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

जोधपुर(डीडीन्यूज),समस्याओं का समाधान ही असली सुशासन-पटेल। जन संवाद को सशक्त बनाने और शासन को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा लोकहित में संचालित जनसुनवाई के तहत शुक्रवार को सर्किट हाउस, जोधपुर में संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने आम नागरिकों की समस्याएं ध्यान पूर्वक सुनीं। उन्होंने सभी प्रस्तुत प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

पटेल ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वर्तमान सरकार एक उत्तरदायी,पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन के लिए कटिबद्ध है,जिसका उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई केवल संवाद का जरिया नहीं,बल्कि सुशासन की आधारशिला है,जिसमें नागरिकों की भागीदारी और विश्वास सर्वोपरि है।

अधिकारियों को दी जवाबदेही निभाने की सख्त हिदायत
पटेल ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की सफलता तभी मानी जाएगी जब समस्याओं का निष्पक्ष,पारदर्शी और समयबद्ध समाधान हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल आदेशों के अनुपालक नहीं,बल्कि शासन की नीतियों के संवाहक भी हैं और जनता की सेवा में उनके व्यवहार में संवेदनशीलता,तत्परता व उत्तरदायित्व का भाव झलकना चाहिए।

जनसुनवाई सरकार और नागरिकों के बीच मजबूत संवाद का माध्यम
जनसुनवाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पटेल ने कहा कि यह लोकतंत्र की आत्मा को जीवंत बनाए रखने का मंच है। इससे नागरिकों में यह विश्वास पनपता है कि सरकार उनकी बात सुनती है,समझती है और समाधान की दिशा में कार्य करती है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि स्वास्थ्य,शिक्षा,पानी,बिजली,सड़क, सामाजिक सुरक्षा और राजस्व जैसी आवश्यक सेवाएं प्रत्येक व्यक्ति को सुगमता से उपलब्ध हों।

जोधपुर: आईटीआई में कैंपस प्लेसमेंट शिविर आयोजित

कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा, पंचायती राज,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,राजस्व,पीडब्ल्यूडी,बिजली वितरण,स्वायत्त शासन,पेयजल आदि विभागों से जुड़ी अनेक शिकायतें प्राप्त हुईं। पटेल ने सभी प्रकरणों को व्यक्तिगत रूप से सुना, वस्तुस्थिति जानी और अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश जारी किए कि समाधान निष्पक्ष,त्वरित और जन संतोष के अनुरूप हो।