solo-tabla-playing-and-classical-singing-will-be-held-on-world-music-day

विश्व संगीत दिवस पर होगा एकल तबला वादन व शास्त्रीय गायन

प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा संबंधित विधा के बारे में व्याख्यान भी दिया जाएगा

जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की मासिक सभा के अन्तर्ग विश्व संगीत दिवस पर बुधवार 21 जून को अकादमी सभागार में एकल तबला वादन व शास्त्रीय गायन का आयोजन किया जायेगा। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष बिनाका मालू ने बताया कि आयोजन में आशीष रागवानी का एकल तबला वादन व देश के विख्यात शास्त्रीय गायक आनंद वैध अजमेर शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे।

ये भी पढ़ें- बाड़मेर में बिपरजॉय के प्रभावितों से मिले मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया कि आकाशवाणी एवं दूरदर्शन उच्च ग्रेड के कलाकार अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित आनंद वैध देश के प्रतिष्ठित मंचों पर अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दे चुके हैं जबकि आशीष रागवानी देश के नामचीन गायकों के साथ तबल का हुनर बिखेर रहे हैं। अकादमी की इस मासिक संगीत सभा में भाग लेने वाले कलाकार अपनी कला प्रस्तुति के साथ श्रोताओं को संबंधित विधा के बारे में व्याख्यान द्वारा जानकारी भी देंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews