एसओजी एसपी लोकेश सोनवाल पहुंचे जोधपुर

  • कार्यालय में ली बैठक
  • कहा-अब तक 350 आरोपी पेपर लीक में पकड़े गए

जोधपुर(डीडीन्यूज),एसओजी एसपी लोकेश सोनवाल पहुंचे जोधपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधीक्षक लोकेश सोनवाल आज जोधपुर पहुंचे। उन्होंने यहां एसओजी कार्यालय पर अधिकारियों से बैठक के साथ फीडबैक लिया।

इसे भी पढ़ें – हनुमान जयंती पर होगा दो दिवसीय आयोजन

पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पेपर लीक मामले में एसओजी ने जमीनी स्तर पर काम किया है। डीजीपी उत्कल रंजन साहू और एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर जमीनी स्तर पर काम किया गया है। अब तक 350 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पेपर लीक मामले में मदद करने वाले 93 लोक सेवकों को भी बर्खास्त किया जा चुका है। 3600 शिकायतें प्राप्त होने पर 108 मुकदमे दर्ज किए गए है।

उन्होंने बताया कि एक साल में 225 परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं। किसी परीक्षा में पेपर लीक जैसी घटना सामने अभी नहीं आई है। 1 साल में 225 तरह की परीक्षाएं आयोजित करवाई गई। एक भी परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ है। पेपर लीक गिरोह का भी एक साल में भंडाफोड़ किया गया है। सीएम भजनलाल की मॉनिटरिंग में पूरे साल भर तक कार्रवाई चली है।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।