एसओजी राठौड़ ने कहा-जिनके पास पेपर पहुंचा वे चिन्हित

रीट पेपर लीक मामला

जोधपुर,एटीएस एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने रीट पेपर को लेकर कहा है कि 25 सितंबर को रीट का पेपर लिक हुआ था। जिन-जिन अभ्यर्थियों और सहयोगियों के पास पेपर पहुंचा था उन्हें चिह्नित कर लिया गया है। सभी आरोपियों तक हमारी टीम पहुंचने का प्रयास कर रही है। वे आज जोधपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जोधपुर में उन्होंने डीसीपी पश्चिम कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में रीट मुद्दे पर चर्चा

राठौड़ ने कहा कि डीसीपी पूर्व ने नया पदभार ग्रहण किया है उनका काम अच्छा है और आने वाले समय में और भी कई सकारात्मक पहल देखने को मिलेगी। रीट भर्ती से पूछे गए सवालों के जवाब में अशोक राठौड़ ने कहा कि आज के निरीक्षण में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और क्या-क्या आगे किया जा सकता है। इसके जल्द सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

पेपर पहुंचाने वाले चिहिन्त

राठौड़ ने कहा कि इस पेपर लीक होने का स्थान विशेष केन्द्र बिन्दु नहीं है। जिन परीक्षार्थियों तक यह पेपर पहुंचा और इसे पहुंचाने में जिन लोगों ने भूमिका निभाई उनकी पहचान हो चुकी है। इन सभी को पकड़ा जाएगा। हमारी टीम जगह-जगह दबिश दे रही है। जैसा हम पहले ही बता चुके हैं कि अपराधी को पच्चीस सितम्बर को सुबह पेपर मिल गया था। इसे बारे में हमारी पूरी टीम बड़ी शिद्दत के साथ जुटी हुई है। हमारे रडार से कोई भी अपराधी व उनका सहयोगी बच नहीं पाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews