समाजसेवी तरुण ने अपने जन्मदिन पर किया 41वीं बार रक्तदान
दिव्यांग छात्रों के शिक्षण प्रशिक्षण एवं रोजगार के लिए निरन्तर अग्रसर हैं तरुण प्रजापति
जोधपुर(डीडीन्यूज),समाजसेवी तरुण ने अपने जन्मदिन पर किया 41वीं बार रक्तदान। अपने जन्मदिन पर तरुण प्रजापति ने 42 वर्ष की उम्र में 33 वार रक्तदान एवं 8 बार SDP डोनेट कर एक आदर्श स्थापित किया।
तरुण ने नेत्रदान-महादान अभियान से जुड़कर लगभग 1200 लोगों के जीवन में नई रोशनी देने का प्रयास भी किया है।उन्होंने 2018 में अंगदान की शपथ ली। वे टाईम बैंक के साथ जुड़कर बुजर्गो की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
आईआईटी जोधपुर ने मनाया शिक्षक दिवस
नागरिक सुरक्षा के आपदा-प्रबन्धन विभाग के स्वयंसेवक तरुण प्रजापति विछले 22 वर्षों से सामाजिक सरोकार से एवं नेत्रदान, रक्तदान,अंगदान से जुड़े हुए हैं। वे इसके लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।