तस्कर कार को कच्चे रास्ते में छोड़कर भागे,कार में मिला 2.42 क्विटंल डोडा पोस्त

जोधपुर,कमिश्ररेट की झंवर पुलिस ने नाकाबंदी में एक कार का पीछा किया। तस्कर नाकाबंदी तोडक़र भागे और कच्चे रास्ते से होकर निकले। बीच रास्ते कार को छोडक़र झांडिय़ों में छुपकर फरार हो गए। पीछे पहुंची पुलिस ने कार को जब्त किया तो कार में 2.42 क्विंटल डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया और अब अज्ञात तस्करों का पता लगाने के साथ तलाश में लगी है।

इसे भी देखें- शिकारगढ़ एरिया में देशी कट्टा लेकर घूम रहे युवक को पकड़ा

थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि पुलिस की तरफ से मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए नाकाबंदी की गई। तब एक क्रेटा कार को आते देख रुकने का इशारा किया गया। इसका चालक पुलिस नाकाबंदी को देखकर भागने में सफल हो गया। कार को कच्चे रास्तों में ले गया। पुलिस की टीमों ने पीछा किया। पुलिस को आते देख कर तस्कर गाड़ी को झंवर में ही कच्चे रास्ते छोडक़र घने झाडिय़ों का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने कार से 2 क्विंटल 42 किलो अवैध डोडा पोस्त को बरामद किया है। अज्ञात शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम में एएसआई ओपाराम,हैडकांस्टेबल जबरसिंह, कांस्टेबल प्रतापराम, दलाराम, महेंद्र सिंह,विक्रम सिंह, सुरेश एवं राकेश कुमार शामिल थे।

यहां क्लिक करके एप इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews