खाली फ्लैट से तस्कर को पकड़ा, मादक पदार्थ के साथ 1.65 लाख बरामद
जोधपुर, शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 12 में एक खाली फ्लैट पर पुलिस ने दबिश देकर एक तस्कर को पकड़ा है। जिसके पास से मादक पदार्थ के साथ ही 1.65 लाख रूपए भी मिले। यह रूपए संभवत: मादक पदार्थ बेच कर लाए गए हैं। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ में जुटी है। कुड़ी थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मंगलवार की रात में मुखबिर की सूचना पर कुड़ी सेक्टर 12 में डी-139 में खाली फ्लैट पर रेड दी गई। तब एक व्यक्ति वहां मिला। इस पर पुलिस ने वहां से तलाशी में 300 ग्राम अफीम, 9 किलो डोडापोस्त पकड़ा, साथ ही 1.65 लाख रूपए भी मिले। इस पर लूणी थानान्तर्गत फींच स्थित गोदारों की ढाणी निवासी रामनिवास पुत्र खेराजराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया। इसमें अब लूणी थानाधिकारी देवीचंद ढाका की तरफ से जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews