जोधपुर, जिले की बाप थाना पुलिस ने एन्टी ड्रग ड्राइव अभियान के तहत कार से 60 ग्राम स्मैक, 4 किलो डोडा पाउडर और 70 हजार रुपए जब्त कर टोल कर्मचारी सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ फलोदी में हिण्डालगोल गांव से हनुमानगढ़ ले जाया जा रहा था।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए एंटी ड्रग ड्राइव अभियान शुरू किया गया है। इसी के तहत नाकाबंदी के दौरान बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस ने फलोदी से बीकानेर जाने वाले नेशनल हाइवे पर शनिवार देर रात संदिग्ध नजर आ रही कार रोककर तलाशी ली। कार में छुपाकर ले जा रही 60.5 ग्राम स्मैक, 4 किलो डोडा पाउडर जब्त किए गए। कार में सवार हनुमानगढ़ में जण्डावली निवासी जीवणराम राव व मोहम्मद नवाज उर्फ पप्पू को हिरासत में लिया गया। इनसे पूछताछ के बाद फलोदी में हिण्डालगोल गांव निवासी अनीश खां को भी पकड़ लिया गया। उससे सत्तर हजार रुपए जब्त किए गए जो मादक पदार्थ बेचने से कमाए गए थे। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 60.5 ग्राम स्मैक, 4 किलो डोडा पाउडर, सत्तर हजार रुपए व कार जब्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। चाखू थाना प्रभारी राजेश कुमार को जांच सौंपी गई है।
थानाधिकारी हरिसिंह ने बताया कि गिरफ्त में आने वाला अनीश टोल कर्मचारी है। वह स्मैक का प्रमुख सप्लायर भी है। जीवणराम व मोहम्मद नवाज हनुमानगढ़ से कार लेकर आए थे और अनीश से स्मैक व डोडा पोस्त खरीदकर लौट रहे थे। प्रारम्भिक पूछताछ में अनीश ने हिण्डालगोल निवासी अकरम व फलोदी निवासी वदीर खान से यह मादक पदार्थ लाने की जानकारी दी है। दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।