स्लीपर बस पलटी एक यात्री की मौत 35 घायल

कई गंभीर घायलों को किया जोधपुर रैफर

जोधपुर/बालोतरा(डीडीन्यूज), स्लीपर बस पलटी एक यात्री की मौत 35 घायल।जोधपुर से बालोतरा जा रही स्लीपर बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 35 लोग घायल हो गए। घटना बालोतरा जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की है।

कल्याणपुर थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि घटना दोपहर 2 बजे की है। थाना क्षेत्र के अराबा गांव के पास पहुंचने पर ड्राइवर का कंट्रोल बिगड़ गया। इससे बस बेकाबू होकर सडक़ के बीचों बीच पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

कुछ देर बाद 108 एम्बुलेंस की टीम भी पहुंची। सभी घायल यात्रियों को कल्याणपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उपचार कराया गया। जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बाकी का उपचार जारी है। कुछ गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे में 35 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कल्याणपुर सीएचसी लेकर आया गया।

राहुल गांधी को नायक मानने को लेकर कांग्रेस में ही ऊहापोह- शेखावत

घायलों में विनोद कुमार राठौड़, सुनील,नवाब सिंह,बुलर कुमार, राजकुमार,रोहित,ललिता,रूपाराम, बानो,जितेंद्र,अमर खान,सरस्वती, सानू,तरूण गोयल,गौतम प्रसाद, शिवानंद,भवानीशंकर,दशरथ सिंह, हेमलता,जगबहादुर,आरशा, मोहम्मद,शानू,कालूराम,उषा, महिमा,सुरेंद्र,रघुराज,जानकी,राज पटेल,देवेंद्र,आकाश व ओमप्रकाश शामिल हैं।

हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सडक़ किनारे हटवाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।